scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है बृहस्पति का नौकरी से संबंध?

चाल चक्र: क्या है बृहस्पति का नौकरी से संबंध?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे बृहस्पति का नौकरी से क्या संबंध है. बृहस्पति वित्त , कानून और सलाह्कारिता से संबंध रखता है. बृहस्पति नौकरी के आय और व्यय को संतुलित रखता है. नौकरी हालांकि शनि से मिलती है परन्तु नौकरी की स्थिरता और उन्नति बृहस्पति से संबंध रखती है. अगर बृहस्पति कमजोर होगा तो कम वेतन की नौकरी करनी पड़ेगी या बार बार नौकरी में मुश्किल आएगी. उपाय - अगर बृहस्पति के कारण नौकरी में बाधा आ रही हो तो हर बृहस्पतिवार को केले की जड़ में जल डालें. बृहस्पतिवार को चने की दाल और केले का दान करें. ये उपाय नौ बृहस्पतिवार करें. 

Advertisement
Advertisement