चाल चक्र में आज आपको बताएंगे बच्चे को स्वस्थ रखने के उपाय के बारे में. किसी भी बच्चे के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चन्द्रमा निभाता है. उम्र के लगभग बारह वर्ष तक चन्द्रमा का प्रभाव होता है. इसमें भी पहले आठ वर्ष तक चन्द्रमा विशेष शक्तिशाली होता है. इसके बाद बुध का प्रभाव ज्यादा होता जाता है. किसी बच्चे को स्वस्थ बनाने के लिए मुख्य रूप से चन्द्रमा पर विचार करना होगा. इसके बाद कुछ अंशों में सूर्य पर भी ध्यान देना होगा. अगर बच्चे को पीलिया हो गया हो बच्चे को सूर्य की रौशनी में कम से कम दस मिनट तक रोज रखें बच्चे को सूर्य की रौशनी वाले जल से स्नान करवाएं. बच्चे को लाल रंग के वस्त्र ज्यादा धारण करवाएं.