चाल चक्र में आज आपको बताएंगे किस राशि वाले बच्चों का कैसा होता है आत्मविश्वास. मेष राशी- मुख्य रूप से इस राशी के बच्चे बहुत चंचल होते हैं. इनके पास आत्मविश्वास काफी होता है. इनका आत्मविश्वास तभी गड़बड़ होता है जब ये कोई गलती करते हैं. नियमित रूप से सूर्य का दर्शन और पूजन करने से इनका आत्मविश्वास मजबूत होगा. वृष राशी- इस राशी के बच्चे बड़े गंभीर और मेहनती होते हैं . परीक्षा के ठीक पहले इनका आत्मविश्वास गड़बड़ होने लगता है, परन्तु अगर इनको सहयोग दिया जाय तो ये समस्या नहीं आती. शिव जी का दर्शन करने और दूध का सेवन करने से इनका आत्मविश्वास मजबूत होता है.