scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: बच्चे कब बोलते हैं झूठ

चाल चक्र: बच्चे कब बोलते हैं झूठ

चाल चक्र में आज जानेंगे कि बच्चे कब झूठ बोलते हैं. यदि दूसरे भाव के दूषित होने पर बच्चा झूठ बोलने लगता है. इस भाव से शनि-राहु का संबंध हो तो बच्चे को झूठ बोलने की आदत होती है. बुध दूषित हो तो बच्चा झूठ बोलकर दूसरों को धोखा देता है. बच्चे को गायत्री मंत्र बोलने का अभ्यास कराएं. बच्चे को गले में चांदी का स्वस्तिक पहनाएं और बच्चे को तीखी चीजें न खिलाएं.

Advertisement
Advertisement