चाल चक्र में आज आपको बताएंगे बच्चे का दाखिला और ज्योतिष के बारे में. मेष राशी- इनका समय फिलहाल अच्छा चल रहा है. दाखिला बड़ी आसानी से हो जाने की सम्भावना बनती है. इनके लिए गणित विषय पर थोडा सा ध्यान देना चाहिए. नित्य प्रातः सूर्य देव का दर्शन करवाना अच्छा होगा. वृष राशी- इस राशी के बच्चों का समय मिला जुला चल रहा है. दाखिले में थोड़ी सी मुश्किल आ सकती है . इनके लिए अंग्रेजी पर थोडा सा ध्यान देना होगा. नित्य प्रातः ब्रश के बाद दो पत्ते तुलसी के खिलाएं.