scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: सिविल सर्विस में सफलता के योग

चाल चक्र: सिविल सर्विस में सफलता के योग

चाल चक्र में आज जानें कैसे सिविल सर्विस में सफलता मिलेगी. कुंडली में सूर्य की प्रधानता हो तो व्यक्ति के अंदर प्रशासन की इच्छा बलवान होती है. मंगल का प्रभाव भी सेना या फोर्स की इच्छा पैदा करता है. बृहस्पति का प्रबल होना भी शासन का गुण पैदा करता है. 1,4,और 9 अंक वालों के अंदर शासन की काफी इच्छा देखी जाती है. इसके अलावा कुंडली में शनि का प्रभाव होना ही चाहिए. बुध की स्थिति भी बेहतर होनी चाहिए. राहु या चंद्रमा का गड़बड़ प्रभाव ना हो. इसके अला रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें. गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें. पूर्व दिशा की तरफ सिर करके सोएं.

Advertisement
Advertisement