चाल चक्र में आज आपको बताएंगे तांबा और इस धातु के महत्व के बारे में. तांबा हमारे जीवन में प्रयोग होने वाली एक मुख्य धातु है. तांबे को औषधीय धातु माना जाता है. यह विद्युत् का सुचालक है और अग्नि तत्व से भरपूर है. यह ज्योतिष में मंगल और सूर्य से सम्बन्ध रखता है. यह शरीर के पित्त और वात को नियंत्रित करता है. तांबे का प्रयोग पूजा आदि कार्यों में खूब होता है.