चाल चक्र में आज आपको बताएंगे किन ग्रहों से दूसरों की बुराई और दूसरों को परेशान करने का भाव पैदा होता है?. कुंडली में चतुर्थ, सप्तम भाव और चन्द्रमा की स्थिति से आप मन का भाव जान सकते हैं. ये भी जान सकते हैं कि व्यक्ति दूसरों की बुराई करता है अथवा नहीं. अगर चतुर्थ भाव या चन्द्रमा खराब हो और उसको मंगल अथवा शनि का साथ मिल जाए तो, दूसरों की बुराई के साथ साथ उनको नुकसान पहुचाने का भाव भी आ जाता है. हाथ में अंगूठा अगर छोटा हो तो भी बुराई और नुकसान पहुचाने का भाव आता है.