scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जन्म की तारीख से जानिए बीमारी और उपचार

चाल चक्र: जन्म की तारीख से जानिए बीमारी और उपचार

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे जन्म की तारीख से जानिए बीमारी और उपचार. अगर आपका जन्म माह की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो, तो आपको ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप और आँखों की समस्या हो सकती है. आपको केसर, लौंग, संतरा और जौ का खूब प्रयोग करना चाहिए. आपके लिए शहद एक वरदान है, इसका प्रयोग अवश्य करें. अगर आपका जन्म माह की 02, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो. आपको पेट और पाचन तंत्र की समस्याएं परेशान करती हैं. साथ ही आपको गले के रोग, ट्यूमर और कैंसर से बचना चाहिए. आपको पत्ता गोभी, खीरा, तरबूज, खरबूज खूब प्रयोग करना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement