चाल चक्र में आज आपको बताएंगे भावनाओं के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं. भावना के लिए मुख्य रूप से एक ही ग्रह जिम्मेदार होता है. चंद्रमा अलग अलग ग्रहों के साथ इसका संबंध होने पर भावनाओं का अलग अलग रूप हो जाता है. पाप ग्रह भावनाओं को दूषित कर देते हैं और शुभ ग्रहों से भावनाएं शुद्ध हो जाती हैं. भावनाएं सबसे ज्यादा दूषित होती हैं राहु से इसकी वजह से भावनाओं का रूप विकृत हो जाता है.