चाल चक्र में आज बात होगी एकादशी की महिमा की. दुनिया का सबसे महान व्रत एकादशी का है. यह मन, शरीर और आत्मा, तीनों पर असर डालता है. इस व्रत से मानसिक स्थिति को बहुत बेहतर कर सकते हैं. ग्रहों की समस्याओं को हल किया जा सकता है. साथ ही एकादशी के व्रत से अशुभ संस्कारों को नष्ट कर सकते हैं.