चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या है आंखों की भाषा , क्या कहती हैं आंखें?. आंखें आमतौर पर व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बताती हैं. आंखों का रंग, आंखों की हरकत और आंखों के आंसू बहुत कुछ कहते हैं. आंखों को पढ़ना जान लें तो सामने वाले के मन को भी जान सकते हैं. प्रेम और संबंधों के मामले में आंखों की भाषा जान लेने से बिना कुछ कहे आपको उत्तर मिल सकता है. आप ये भी जान सकते हैं कि आपसे प्रेम करने वाला , आपसे कितना सच्चा प्रेम करता है. आप जिससे प्रेम करते हैं अगर वो आपसे सीधी सीधी आंखों से बात करता है.