scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है व्रत और उपवास का महत्व ?

चाल चक्र: क्या है व्रत और उपवास का महत्व ?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या व्रत और उपवास का महत्व. व्रत या उपवास वैज्ञानिक रूप से भी रक्खा जाता है और आध्यात्मिक रूप से भी इसका मूल उद्देश्य वैज्ञानिक रूप से शरीर को स्वस्थ्य रखना होता है. आध्यात्मिक रूप से व्रत से मन और आत्मा को नियंत्रित किया जाता है. अलग अलग तिथियाँ और दिन अलग अलग तरह से मन और शरीर पर असर डालती हैं. जिसको ध्यान में रखकर अलग अलग तिथियों और दिनों को उपवास या व्रत का विधान बनाया गया है. विशेष तिथियों या दिनों को व्रत-उपवास रखने से शरीर और मन तो शुद्ध होता ही है ,मनचाही इच्छाएँ भी पूरी होती हैं.

Advertisement
Advertisement