चाल चक्र में आज आपको बताएंगे अग्नि में क्या अर्पित करें, जिससे घर में सुख समृद्धि बढ़े. अगर घर में सुख-शांति चाहते हैं तो प्रातः काल आम की लकड़ी पर अग्नि जलाएं. हवन सामग्री में बराबर मात्रा में गुग्गल मिलाएं. इस हवन सामग्री से 27 बार अग्नि में आहुति दें. ये प्रयोग सप्ताह में एक दिन जरूर करें. आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी.