चाल चक्र में आज आपको बताएंगे चातुर्मास के चार महीनों में क्या वरदान मिलेगा . हरिशयनी एकादशी से भौतिक जीवन के कार्य बन्द हो जाते हैं. यह प्रतिबन्ध चार महीनों तक रहता है. इनको चातुर्मास कहा जाता है. परंतु इन चार महीनों में भौतिक जीवन की तमाम इच्छाएं पूरी की जा सकती हैं. ये चार महीने हैं श्रावण, भाद्रपद आश्विन और कार्तिक. इन चार महीनों में चार देवी देवताओं की विशेष कृपा मिलती है. जिसके कारण हम अपनी मनोकामनाओं को पूरा कर पाते हैं. श्रवण के महीने में कौन कौन सी कामनाएं पूरी होती हैं?