चाल चक्र में आज आपको बताएंगे रत्नों के प्रयोग से कैसे दूर होंगी बीमारियां. रत्न किस प्रकार हमारे शरीर पर असर डालते हैं? इनको धारण करने से किस प्रकार बीमारियों में लाभ होता है. हमारे शरीर में भी नौ ग्रह स्थित हैं. उन ग्रहों के भी रंग तरंग और प्रभाव हैं. जब इन शरीर के ग्रहों में कमजोरी आती है तब बीमारी होने लगती है. रत्न धारण करके हम उन ग्रहों की तरंगों को ठीक कर सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं.