चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्यों हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है. हनुमान जी श्री राम के भक्त हैं, और भक्ति के सर्वोच्च प्रतीक भी. रामायण में जिस कुशलता से उन्होंने तमाम समस्याओं को हल किया है , वह बिना विशेष योग्यता के हो ही नहीं सकती. समय,ज्ञान,वाणी और संसाधनों का सटीक प्रयोग करने के कारण ही हम उन्हें मैनेजमेंट गुरु कह सकते हैं. साथ ही हर तरह के संकट का नाश चतुराई से करने के कारण वह संकटमोचन कहे जाते हैं.