चाल चक्र में आज बात होगी गुरु की उल्टी चाल की. गुरु अभी तक कन्या राशि में मार्गी हैं. अब गुरु 09 मार्च को वक्री हो जाएंगे. गुरु के वक्री होते ही बहुत सारी राशियां प्रभावित हो जाएंगी. इससे विशेषकर सिंह राशि प्रभावित होगी. बहुत सारे लोगों के रिश्ते बेहतर होंगे और बहुत सारे लोगों के जीवन में समस्या आएगी.