scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: हाथ में छुपा है, धन का योग

चाल चक्र: हाथ में छुपा है, धन का योग

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कि हाथ में कहां छुपा है धन का योग. हाथों के रंग से आप धन के बारे में क्या अनुमान लगा सकते हैं. व्यक्ति के पास कितना धन होगा, इसका अनुमान सबसे पहले हथेलियों के रंग से लगता है.  हथेलियों का रंग जितना साफ होगा , व्यक्ति की आर्थिक स्थिति उतनी ही अच्छी होगी. कालेपन वाली हथेली में धन का अभाव भी दिखाता है और संघर्ष भी. पीलेपन वाली हथेली, धन  की प्राप्ति दिखाती है और बीमारियों में इसका खर्च भी. गुलाबी रंग की हथेलियां समृद्धि और सम्पन्नता के साथ व्यक्ति को नाम यश भी देती हैं.

Today Chaal Chakra shows will tell you How you can know about money life by seeing your Palm.

Advertisement
Advertisement