चाल चक्र में आज आपको बताएंगे रुमाल के रंग से किस्मत का क्या संबंध है. रंग हमारे भाग्य से सीधी तौर से जुड़े हुए हैं. रंगों पर ही ज्योतिष के उपाय आधारित भी है. सही रंग का प्रयोग करके हम अपने भाग्य को बेहतर कर सकते हैं. रुमाल हमारे रहकर हमे किसी ख़ास रंग से जोड़ देता है. नियमित उस रंग को देखने से और प्रयोग करने से हमारे ऊपर ग्रह का सही प्रभाव आ जाता है.