आज हनुमान जयंती है. चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कैसे करें बजरंगबली को प्रसन्न. हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा,विवाह के मामले में सफलता और कर्ज - मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है.