चाल चक्र में आज जाने क्या है 13 का तिकड़म?. 13 अंक को दुरभाग्य का अंक माना जाता है. ज्योतिष इसको आकस्मिकता का अंक मानते हैं. इस अंक में राहु और हर्षल की शक्ति पायी जाती है. इस अंक में कुछ मात्रा में सूर्य और बृहस्पति भी होते हैं. मानते हैं कि जहां ये अंक होता है वहां नुकसान भी होता है. इस अंक को जीवन में दुर्भाग्य का अंक मानते हैं. इस अंक को संघर्ष और समस्या से जोड़ा जाता है. इस अंक को यात्रा, संपत्ति, विवाह के लिए अच्छा नहीं मानते. ये अंक रहस्यमयी शक्तियां रखता है.