scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: चैत्र मास में क्या बरतें सावधानियां?

चाल चक्र: चैत्र मास में क्या बरतें सावधानियां?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे चैत्र मास में क्या सावधानियां बरतें.भारतीय पंचांग का पहला महीना चैत्र है. चित्रा नक्षत्र से संबंध होने के कारण इसका नाम चैत्र है. इस महीने में वसंत का अंत और गर्मी की शुरुआत हो जाती है. इस महीने से ज्योतिष का बहुत गहरा संबंध है. इस महीने से शुभता और ऊर्जा का आरंभ होता है. इस बार चैत्र का महीना 13 मार्च से शुरू हो गया है. कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी मनाई जाती है. इस महीने से नवसंवत्सर का आऱंभ भी होता है. इसी महीने में वासंतिक नवरात्र का महान पर्व भी आता है. इसी महीने की नवमी तिथि को श्रीराम जी की जयंती भी माई जाती है. 

Advertisement
Advertisement