चाल चक्र में जानें क्या है सिद्ध कुंजिका का स्तोत्र?. यह स्तोत्र श्रीरुद्रयामल के गौरीतंत्र में शिव पार्वती संवाद के नाम से वर्णित है. दुर्गा सप्तशती का पाठ थोड़ा कठिन है. कुंजिका स्तोत्र का पाठ ज्यादा सरल और प्रभावशाली है. कुंजिका स्तोत्र के पाठ से सप्तशती के संपूर्ण पाठ का फल मिलता है. कुंजिका स्तोत्र के मंत्र सिद्ध किए हुए हैं. ये अद्भुत स्तोत्र है जिसका प्रभाव बहुत चमत्कारी है. नियमित रूप से इस स्त्रोत का पाठ करें, मनोकामनाएं पूरी होंगी.