scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: देवोत्थान एकादशी पर क्या करें उपाय, राशि अनुसार?

चाल चक्र: देवोत्थान एकादशी पर क्या करें उपाय, राशि अनुसार?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे देवोत्थान एकादशी पर राशि अनुसार क्या उपाय करें. सबसे पहले बात होगी मेष राशि वालों की. मेष- श्री हरि के चरणों का दर्शन करें और गुड़ का भोग लगाएं और खाएं. वृष- भगवान को पंचामृत का भोग लगाएं, ग्रहण करें. मिथुन- भगवान कृष्ण की पूजा करें, तुलसी दल का सेवन करें. कर्क- भगवान को सफ़ेद चन्दन अर्पित करें, स्वयं भी लगाएं. सिंह- भगवान को शुद्ध जल अर्पित करें, पूरे घर में जल का छिड़काव करें. कन्या- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, शंख ध्वनि करें. 

Advertisement
Advertisement