चाल चक्र में आज आपको बताएंगे. क्या है सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव और महत्व ?. सूर्य समस्त जगत की आत्मा और स्वास्थ्य का कारण है. सूर्य का राशि परिवर्तन हर राशि पर प्रभाव जरूर डालता है. इस बार सूर्य अपनी उच्च राशि में जा रहे हैं. यह परिवर्तन 13 अप्रैल को मध्य रात्रि में होगा. इस स्थान पर सूर्य बुध के साथ होगा और शुक्र मंगल के निकट भी. इस राशि परिवर्तन के साथ अब तमाम शुभ कार्य किये जा सकेंगे.