scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: घर की छोटी छोटी, लेकिन भयंकर गड़बड़ियां

चाल चक्र: घर की छोटी छोटी, लेकिन भयंकर गड़बड़ियां

चाल चक्र में आज बात होगी घर की छोटी छोटी उन गड़बड़ियों की जिनके भयंकर परिणाम होते हैं. पहली गड़बड़ी- घर के मुख्य द्वार को अंधेरा रखना, मुख्य द्वार का रंग रोगन ठीक न होना, मुख्य द्वार का आकर्षक न होना, इससे घर के लोगों के जीवन में आने वाले सफलता के अवसर कम हो जाते हैं. दूसरी गड़बड़ी- घर मे लगे हुए चित्रों का खराब होना, चित्रों पर धूल जमा होना, एक साथ बहुत सारे चित्रों का लगा होना. इससे घर में वाद विवाद ज्यादा होता है. रिश्ते खराब होते हैं. तीसरी गड़बड़ी- घर में कपड़ों और जूते चप्पलों को प्रयोग के बाद इधर उधर फेंक देना. जूतों की और कपड़ो की अलमारी को अव्यस्थित रखना. इससे धन की बरबादी होती है, करियर मे उतार चढ़ाव आता रहता है.

Advertisement
Advertisement