scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र में जानिए पीले रंग का सही इस्तेमाल

चाल चक्र में जानिए पीले रंग का सही इस्तेमाल

चाल चक्र में आज जाने पीले रंग का महत्व. पीला रंग मुख्य रंगों का हिस्सा है. ये रंग स्वाभाव से गर्म और ऊर्जा पैदा करने वाला होता है. ये पाचन तंत्र, रक्त संचार और आंखों को सीधा प्रभावित करता है. इस रंग के अंदर मन को बदलने की क्षमता होती है. ये बृहस्पति का प्रधान रंग है. यह रंग जीवन में शुभता लाता है. मन को उत्साहित करके नकारात्मक विचारों को समाप्त कर देता है. ये नजर दोष या नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देता है. इस रंग के प्रयोग से ज्ञान प्राप्ति में सुविधा होती है.

Advertisement
Advertisement