चाल चक्र में आज आपको बताएंगे अजा एकादशी के महत्व के बारे में.... हर माह की एकादशी, व्रत, उपवास, मानसिक और शारीरिक स्थिति के लिए विशेष समझी जाती है. इस तिथि को स्नान, दान और ध्यान से हर समस्या पर विजय पाई जा सकती है. भाद्रपद कृष्ण एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है. इस तिथि को उपवास और स्नान से शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही विशेष दान से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस बार अजा एकादशी 18 अगस्त को आएगी.