चाल चक्र में आज आपको बातएंगे जून महीने की शुरुआत कुम्भ लग्न में हो रही है. इस दिन चंद्रमा धनु राशि में, शनि के साथ है. मंगल अपनी उच्च राशि में केतु के साथ है और सूर्य बुध एक साथ बने हुए हैं. इस महीने में ही वर्षा ऋतु का आरम्भ भी हो रही है.