चाल चक्र में आज आपको बातएंगे, गुरु के इस राशि परिवर्तन का मामला क्या है ?. बृहस्पति लगभग तेरह माह तक एक ही राशि में रहता है. अभी तक बृहस्पति कन्या राशि में है. अब 12 सितम्बर की देर रात्रि तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. तुला राशि में प्रवेश करने के साथ ही बृहस्पति विशेष हो जाएगा. बृहस्पति की तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी - इस परिवर्तन का आम तौर पर सभी राशियों और लोगों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. विवाह, संतान और धन संपत्ति के मामलों को यह सीधा प्रभावित करेगा.