चाल चक्र में आज आपको बताएंगे बृहस्पति के उदय होने का मामला क्या है ?. देवगुरु बृहस्पति अभी तुला राशि में विद्यमान हैं. 11 अक्टूबर को बृहस्पति अस्त हो गए थे. अब पुनः 06 नवंबर को बृहस्पति का उदय हो रहा है. गुरु का उदय होना एक शुभ घटना है, इससे ज्यादातर लोगों को लाभ होगा. साथ ही लोगों की समस्याएं भी हल होंगी.