चाल चक्र में जानें मां काली की पूजा की जाए. मां काली शक्ति सम्प्रदाय की प्रमुख देवी हैं. जैसे संहार के अधिपति शिव हैं, वैसे संहार की अधिष्ठात्री देवी काली हैं. शक्ति के कई स्वरुप हैं, उनमें महानतम स्वरूप है महाविधायों का कुल दास महाविधा के स्वरुप माने गए हैं, मां काली उनमें प्रथम हैं. शुभ, निशुभ के वध के समय मां के शरीर से एक तेज पुंज बाहर निकल गया था. इनकी पूजा उपासना से भय नाश, आरोग्य की प्राप्ति, स्वयं की रक्षा और शत्रुओं नियंत्रण होता है. इनकी उपासना से तंत्र-मंत्र के सारे असर समाप्त हो जाते हैं.