चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कामिका एकादशी पर मिलेगी हरि और हर की कृपा. कामिका एकादशी की महिमा क्या है?श्रावण कृष्णपक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. श्रावण मास में श्री हरि की पूजा अत्यंत फलदायी होती है. इसका पालन करने से व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है. साथ ही व्यक्ति की अधोगति नहीं होती.