चाल चक्र में आज आपको बताएंगे हमारे घर की रसोई का हमारी किस्मत से क्या सम्बन्ध है? घर की रसोई में हमारा भोजन बनता है जो हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. घर की रसोई से स्वास्थ्य के अलावा धन सम्पन्नता और समृद्धि भी मिलती है. यहीं से रोजगार और करियर की दिशा और दशा निर्धारित होती है. अगर घर का किचन ख़राब हो तो व्यक्ति को धन तथा रोजगार की स्थितियां परेशान कर देती हैं. व्यक्ति बीमार रहने लगता है, ख़ास तौर से घर की महिलाएं. घर के किचन में कुछ परिवर्तन करके स्वास्थ्य को तथा आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते हैं.