scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विशिष्ट प्रयोग

चाल चक्र: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विशिष्ट प्रयोग

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशिष्ट प्रयोग से आप क्या-क्या प्राप्त कर सकते हैं. संतान प्राप्ति के लिए. भगवान कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं संतान गोपाल मंत्र - "ॐ क्लीं देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते , देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गता" शीघ्र विवाह के लिए भगवान कृष्ण को सुगन्धित जल अर्पित करें, इसके बाद उनको पीले फूल चढाएं "गोकुल नाथाय नमः" का जाप करें. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए. भगवान कृष्ण का दुग्ध से अभिषेक करें. इसके बाद "क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलान्गाय नमः" का जाप करें दुग्ध को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.

Advertisement
Advertisement