चाल चक्र में आज आपको बताएंगे भूमि और भाग्य जीवन से क्या संबंध है? मानव जीवन में आवास का अत्यधिक महत्व है और आवास निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता होती है. भूमि अलग अलग तरह की होती है, और हर भूमि की अलग अलग तरंगें होती हैं . जिस तरह की भूमि होती है, उसमे रहने वाले व्यक्ति के भाग्य पर वैसा ही असर पड़ता है. सही भूमि का चुनाव करके अगर हम उसका प्रयोग करें तो भाग्य को और भी ज्यादा मजबूत बना पाएंगे.