चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कौन से योग होते हैं जब व्यक्ति कर्ज में फंस जाता है? कौन से ग्रह इसके लिए जिम्मेदार होते हैं? क्या हैं कर्जों का ज्योतिषीय आकलन? कुंडली के 6वे भाव ,एकादश भाव ,तथा द्वादश भाव से कर्जों की स्थिति देखी जाती है. इन भावों के स्वामियों के कमजोर होने पर या इन भावों में शुभ ग्रहों के होने पर कर्जों की स्थिति बन जाती है. इसके साथ व्यय भाव के मजबूत होने पर व्यक्ति सुख सुविधा के लिए कर्ज लेता है और आयु भाव के प्रभावशाली होने पर स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कर्ज लेता है. आय के स्वामी की स्थिति वायु राशी अथवा अग्नि राशी में होने पर यूं ही कर्ज लेता है.