scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: माघ की महापूर्णिमा और चंद्र ग्रहण

चाल चक्र: माघ की महापूर्णिमा और चंद्र ग्रहण

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे माघ की महापूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के बारे में. क्या है पूर्णिमा तिथि का महत्व?पूर्णिमा तिथि, पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. इस तिथि के स्वामी स्वयं चंद्रदेव हैं. इस तिथि को चन्द्रमा सम्पूर्ण होता है, सूर्य और चन्द्रमा समसप्तक होते हैं. इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष उर्जा आ जाती है. इसीलिए नदियों और सरोवरों में स्नान किया जाता है. माघ की पूर्णिमा इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस दिन नौ ग्रहों की कृपा आसानी से पायी जा सकती है. इस दिन स्नान,दान और ध्यान विशेष फलदायी होता है. इस बार माघ की पूर्णिमा 31 जनवरी को पड़ेगी. इस बार माघ की पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण भी रहेगा. 

Advertisement
Advertisement