चाल चक्र में आज आपको बताएंगे. क्या है मुख्य द्वार का महत्व? घर के मुख्य द्वार को खुशियों का प्रवेश द्वार माना जाता है. यहीं से घर में सम्पन्नता और समृद्धि आती है. इसी स्थान से घर में रहने वाले लोगों का भाग्य निर्धारित होता है. मुख्य द्वार अगर ठीक न हो तो घर में कभी भी खुशियां नहीं आ सकती. घर के मुख्य द्वार को शुभ और उत्तम बनाये रखने के लिए तमाम वस्तुएँ लगाई जाती हैं. इन वस्तुओं को अगर सही तरीके से लगाया जाय तो खूब लाभ हो सकता है.