कुंडली या ज्योतिष विज्ञान में मंगल एक ही रूप में देखा जाता है. उसके अंश और बल के आधार पर हम उसको अलग-अलग करते हैं. लेकिन हस्तरेखा विज्ञान में मंगल को दो तरीकों से देखा जाता है. आक्रामक मंगल और रक्षात्मक मंगल जीवन रेखा और अंगूठे के बीच का हिस्सा आक्रमक मंगल का होता है. बुध और चंद्र पर्वत के बीच का हिस्सा रक्षात्मक मंगल का होता है. इन स्थितियों को देखकर मंगल की स्थिति का अनुमान लगा सकते हैं.