चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मंगल के भारी होने का मतलब क्या है? मंगल ग्रहों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. मंगल ग्रहों का सेनापति माना जाता है. यह व्यक्ति को साहस, आत्मविश्वास और ऊर्जा प्रदान करता है. इसका सम्बन्ध कर्ज, भूमि, सेना और उच्च पद से भी होता है. यह आमतौर पर जीवन में भार और दबाव पैदा कर देता है. इसीलिए जब मंगल ख़राब होता है तो कहा जाता है कि मंगल भारी है.