आज नवरात्र का पहला दिन है. मां दुर्गा की आराधना के लिए मंत्रों, स्तोत्रों, साधना विधि का उल्लेख किया गया है. सर्वाधिक मान्यता प्राप्त और अचूक स्तोत्र दुर्गा सप्तशती का माना जाता है. दुर्गा सप्तशती का एक-एक श्लोक एक महामंत्र है. मंत्र का पाठ करने से भी मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है. बिना नियमों की जानकारी के दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं करना चाहिए. अपनी आवश्यकता अनुसार मंत्र का चुनाव करें.नवरात्र में मंत्र जाप की शुरुआत करें. कम से कम रोज तीन माला जाप करें. लगातार नौ दिनों तक करें, इस दौरान सात्वित रहें. अगर उपवास रखें तो और भी उत्तम होगा.