चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कब होता है विवाह में विलंब? क्या कहता है ज्योतिष ? आम तौर पर विवाह के लिए दो ग्रह जिम्मेदार होते हैं - शुक्र और बृहस्पति इन दोनों के कारण विवाह अच्छा , सुखद और शीघ्र होता है. शनि, मंगल और सूर्य विवाह में विलंब के सबसे प्रबल कारण हैं. इन तीनों के कारण अलग अलग वजहों से विवाह में विलंब हो जाता है. राहु के कारण विवाह में विलम्ब भी होता है और आगे चलकर विवाह टूट भी जाता है. कभी कभी बृहस्पति भी विवाह में विलम्ब का बड़ा कारण बनता है और ऐसे बृहस्पति के कारण विवाह हो ही नहीं पाता.