scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र में जानें, क्या है बुद्ध का महत्व ?

चाल चक्र में जानें, क्या है बुद्ध का महत्व ?

बुद्ध ग्रहों में सबसे सुकुमार और सुन्दर ग्रह है, इसको युवराज ग्रह भी कहा जाता है. इसके पास पृथ्वी तत्व है और यह कन्या और मिथुन राशी का स्वामी है. बुध, बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य तथा सुगंध का कारक होता है. बुध संचार और कान नाक गले से भी सम्बन्ध रखता है. बुद्ध से बुद्धि की प्रखरता आती है तथा गणित में सफलता मिलती है. बिना बुध के बुद्धि का होना लगभग असंभव है. बुध सीधे तौर से आर्थिक स्थति और लाभ हानि को प्रभावित करता है.

Advertisement
Advertisement