चाल चक्र में आज आपको बताएंगे बुध की समस्याएं और उसके समाधान के बारे में. बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति अपनी बुद्धि का सही प्रयोग नहीं कर पाता. व्यक्ति चीज़ों को समझने में समय लेता है और अक्सर दुविधा का शिकार हो जाता है. बुध कमजोर होने पर व्यक्ति अच्छी तरह बोल नही पाता, कभी कभी हकलाहट की समस्या भी हो जाती है. उपाय: नित्य प्रातः ब्रश करने के बाद तुलसी के पत्तों का सेवन करें. इसके बाद "ॐ ऐं सरस्वतयै नमः" का 108 बार जाप करें. हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. इस दूर्वा को अपने पास रखें रहें.
Today Chal Chakra Show will tell you about the effect of Mercury Planet.