scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है माइक्रोवाइटा ?

चाल चक्र: क्या है माइक्रोवाइटा ?

चाल चक्र में आज आपको बताएंग क्या माइक्रोवाइटा? दुनिया में सबसे ज्यादा सूक्ष्म इकाई परमाणु मानी जाती है. पर वास्तव में यह सबसे ज्यादा सूक्ष्म इकाई नहीं है. सृष्टि की सबसे सूक्ष्मतम इकाई है - माइक्रोवाइटा. इसके बारे में सबसे पहले श्री आनंदमूर्ति जी ने बताया था. यह इकाई इतनी ज्यादा सूक्ष्म है कि इसको मानव ध्यान के माध्यम से ही देख सकता है. जीवन के आरम्भ का बिंदु भी माइक्रोवाइटा है और जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला बिंदु भी. भयंकर रोग, शाप, दुष्ट आत्माएं, बुरी आदतें और गलत तरीके की सोच भी माइक्रोवाइटा का ही परिणाम है. ईश्वर की कृपा भी जिस माध्यम से बरसती है वह माइक्रोवाइटा ही है. माइक्रोवाइटा काम कैसे करते हैं , और यह हमारे जीवन को प्रभावित कैसे करते हैं ?

Advertisement
Advertisement