चाल चक्र में आज आपको बताएंगे याददाश्त और बुद्धि के लिए ज्योतिष में कौन सा ग्रह जिम्मेदार होता है? मुख्य रूप से याददाश्त और बुद्धि के लिए बुध जिम्मेदार होता है. बुध की गड़बड़ी भूलने की आदत पैदा करती है. साथ ही व्यक्ति को बुद्धि की समस्या भी हो जाती है. कभी कभी चन्द्रमा, मानसिक स्थिति के कारण बुद्धि बिगाड़ देता है. एक विशेष आयु के बाद, शनि के कारण भी याद्दाश्त और बुद्धि कमजोर हो जाती है. अलग अलग उम्र में अलग अलग तरह के उपाय से याददाश्त और बुद्धि को अच्छा किया जा सकता है.