चाल चक्र आज आपको बताएंगे चमत्कारी वनस्पतियां और उनके ज्योतिषीय प्रयोग के बारे में. बाग़ बगीचों और झाड़ियों में सरलता से पैदा होने वाला पौधा अपामार्ग है. इसकी पहचान यह है कि इसके पौधे के पास जाने पर इसके छोटे छोटे कांटेदार फूल कपड़ों से चिपक जाते हैं. इसकी जड़ की दातुन करने से दांतों की हर प्रकार की समस्या दूर हो जाती है. इसकी पत्तियों को पानी में उबाल कर पीने से अदभुत तरह से लाभ मिलता है. वृष,कन्या और मकर राशियों के लिए इसकी जड़ और पत्तियों का प्रयोग उन्हें स्वस्थ रखता है.