scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: कैसे करें धन की बचत?

चाल चक्र: कैसे करें धन की बचत?

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे धन की बचत कैसे करें. मेष राशी- इस राशी के लोग पहले धन बचाते हैं. फिर एक साथ कपड़ों और आभूषणों पर खर्च करते हैं. धन की बचत के लिए बुधवार को हरे फल या सब्जी का दान करें. वृष राशी- इस राशी के लोग धनवान तो होते हैं. पर बचत करने में बहुत विश्वास नहीं रखते, अक्सर जेब खाली रहती है. सलाह लेकर ओपल या हीरा धारण करने से लाभ होता है

Advertisement
Advertisement